रांची। सालों से लंबित पिस्का नगड़ी में आरओबी का निर्माण अब तक 14 फीसदी तक ही हो पाया है। इसमें राशि भी करीब 10 फीसदी तक खर्च कर दी गयी है। एनएचएआइ ने रेलवे क्रासिंग एलसी 9 में चार लेन आरओबी निर्माण की योजना नये सिरे से तैयार कर अप्रैल 2023 में स्वीकृत किया था। अक्टूबर 2024 तक इसके निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इंजीनियरों ने बताया कि इस पर काम अब तेजी से चल रहा है। रांची से पलमा एनएच 23 सेक्शन में बन रहे इस आरओबी के निर्माण का जिम्मा आनंद कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। 1.17 किमी सर्विस रोड के साथ बन रहे इस आरओबी की लागत 108 करोड़ है, जिसमें जमीन अधिग्रहण शामिल है।

हालांकि, सिविल कॉस्ट 39.57 करोड़ ही है। एनएचएआइ ने 38 करोड़ रुपये जमीन के लिए आवंटित किया है, जिसमें अब तक 19 करोड़ रुपये मुआवजा के रूप में रैयतों को दिया गया है। 19 करोड़ का मुआवजा भुगतान करने के लिए लगातार प्रशासन को कहा जा रहा है ताकि जमीन की वजह से आगे काम न रुके। इपीसी मोड पर बन रहे इस आरओबी का निर्माण तय लक्ष्य से पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version