भागलपुर। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोला स्थित लीची पट्टी मैदान में बेखौफ बदमाशों ने कपड़ा व्यवसाई की गला रेत कर हत्या कर दी।

घटना बीते देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पड़ोस के ही एक युवक ने देर रात उसे फोन कर अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गया था। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी परिजन को स्थानीय लोगों ने दिया कि भाई की गला रेत कर हत्या कर दिया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के छोटे भाई मोहम्मद शाहबाज ने शव की पहचान की। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी राज एवं नगर डीएसपी-2 राकेश कुमार एवं तीन थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान इमरान उर्फ खाजा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि इमरान उर्फ खाजा को देर रात पड़ोस के ही युवक इबराम उर्फ मुर्गा ने उसे फोन कर बुलाया था और अपने साथ लेकर गया था। देर रात परिजन ने मृतक से काफी बार संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजन को आसपास के लोगों ने दिया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉयड के टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के छोटे भाई शाहबाज ने बताया कि इमराम उर्फ मुर्गा से कुछ दिन पहले मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। फिर दोनों के बीच मेल मिलाप हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद को लेकर मृतक की धारदार हथियार से गला रेत हत्या की गई है। मामले को लेकर सिटी एसपी राज ने बताया कि धारदार हथियार से एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। मृतक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इधर शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version