अररिया। एसएसबी 52वीं बटालियन के मजरख कैंप के जवानों ने बीती रात भारत-नेपाल पीलर संख्या 164 के पास नाका के दौरान चार किलों गांजा के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया।

एसएसबी ने जब्ती सूची बनाकर गांजा के साथ दोनों युवकों को सिकटी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले में सिकटी पुलिस ने कैंप के सहायक कमांडेंट चिराग कुमार के आवेदन पर सिकटी थाना में कांड संख्या 61/24 दर्ज कर एक तस्कर के नाबालिग होने के कारण बालक सुधार गृह किशनगंज भेज दिया गया। जबकि दूसरे तस्कर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मजरख कैंप के सहायक कमांडेंट चिराग कुमार चार पांच जवानों के साथ भारत-नेपाल पीलर संख्या 164 के पास नाका के दौरान दो युवक को पकड़ा। हाथ में लिए पालीथीन की जांच की गई तो चार किलो गांजा मिला। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरीरा गांव निवासी शिव कुमार महतो पिता बसंत महतो और अमन महतो पिता संजय महतो बताया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version