लोहरदगा। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को लोहरदगा स्थित एमएलए महिला कॉलेज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेहत को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पूरी दुनिया को एक रिमाइंडर है कि हम अपनी सेहत पर ध्यान दें। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार थीम रखा है। हमें स्वस्थ समाज बनाने के लिए अपने कर्तव्यों का भी ख्याल रखना है, तभी हमें स्वस्थ रहने का अधिकार भी प्राप्त होगा। केवल सरकार नहीं बल्कि समुदाय और व्यक्तिगत प्रयास भी जरूरी है। उन्होंने नई पीढ़ी के युवाओं को नसीहत दी कि थोड़ी दूरियों के लिए गाड़ियों का कम इस्तेमाल करें, पैदल चलें। छोटी बीमारियों पर भी ध्यान दें, जागरूक रहें।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version