-एक झटके में हम गरीबी मिटा देंगे: राहुल
-बस्तर में जनसभा को किया संबोधित
आजाद सिपाही संवाददाता
जगदलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि देश में 22 लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ देशवासियों के पास है। नरेंद्र मोदी 24 घंटे इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं। किसी भी प्रदेश में पूछा सबसे बड़े मुद्दे क्या हैं। वे कहेंगे बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी। मीडिया को आपने कभी आपने इनके बारे में बोलते सुना और देखा है। ये मोदी जी को दिखाते हैं कभी प्लेन में उड़ते हुए, कभी पूजा करते हुए।

राहुल गांधी ने कहा कि पूरा का पूरा धन 2-3 फीसदी लोगों के पास जा रहा है। आप जीएसटी देते हैं, लेकिन जब आपका पैसा बांटा जाता है तो आपके लोग उसमें हैं ही नहीं। देश का बड़ी कंपनियों का मालिक आपको न तो आदिवासी मिलेगा और न ही ओबीसी। देश की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं। बजट बनता है तो यही 90 लोग तय करते हैं कि किस सेक्टर में कितना बांटना है। मैंने पता लगाया तो पता चला कि उन 90 अफसरों में से 1 आदिवासी वर्ग का है। देश के बजट में 100 रुपये खर्च होते हैं तो आदिवासी अफसर 10 पैसे का फैसला लेता है।

राहुल ने कहा कि हमारी सरकारी आयी तो महालक्ष्मी योजना शुरू की जायेगी। हर परिवार से हम एक महिला को चुनेंगे। इसके बाद हर महीने बैंक खाते में साढ़े 8 हजार रुपये डाले जायेंगे। यानी एक साल में 1 लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह एक झटके में हम देश से गरीबी मिटा देंगे। कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी सरकार आयी, तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण देंगे। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकतार्ओं का मानदेय डबल करेंगे।

राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को पैसा दिया, वही हम देश में करेंगे। जैसे ही हमारी सरकार आयेगी, सबसे पहला काम किसानों की कर्ज माफी का होगा। किसानों को सही दाम मिलेगा, वो भी कानूनी गारंटी के साथ। अमीर घरों के बच्चे काम करने से पहले एक साल की अप्रेंटिसशिप करते हैं। जिसके लिए उन्हें पैसा भी मिलता है। अब भी अप्रेंटिसशिप का अधिकार लाने जा रहे हैं। जिनके पास भी डिग्री, डिप्लोमा है, हम उन्हें अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो हम जातीय जनगणना कराएंगे। दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version