-कांग्रेस सांसद ने अनूपगढ़ और फलोदी में सभा को संबोधित किया
आजाद सिपाही संवाददाता
अनूपगढ़। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के अनूपगढ़ और फलोदी में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की 200 सबसे बड़ी कंपनियों के मालिक और सीनियर मैनेजमेंट में पिछड़े वर्ग के लोग नहीं हैं। मोदी ने इन कंपनियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किये हैं। हिंदुस्तान के 25-30 अमीर लोगों का इतना पैसा माफ कर दिया, जितना 24 साल तक मनरेगा के जरिए मजदूरों को मिलता। राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा मोदी ने अरबपतियों को दिया है, चुनाव जीतने के बाद हम गरीब, पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को देंगे। लोग कहते हैं कि इससे आदत बिगड़ेगी, लेकिन कोई यह बताये कि जब मोदी अमीरों के पैसे माफ करते हैं तो उनकी आदत नहीं बिगड़ती क्या? मेरे दिमाग में 16 लाख करोड़ का नंबर है, मैं उसे देखकर चल रहा हूं।
राहुल ने कहा कि हम 30 लाख सरकारी नौकरी युवाओं को देंगे। महिलाओं को 50% रिजर्वेशन सरकारी नौकरी में दिया जायेगा। जो आशा और आंगनबाड़ी में काम करती हैं, उनकी आमदनी हम दोगुनी करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 10 साल चुने हुए लोगों को देश का पूरा धन दे दिया। हिंदुस्तान के कोने-कोने में चले जाओ, एक ही नाम दिखायी देगा। एयरपोर्ट अडानी, बिजली अडानी। सारा का सारा फायदा एक व्यक्ति को नरेंद्र मोदी ने दिया है।
राहुल ने कहा कि मैंने उनके बारे में संसद में भाषण दिया। मेरी सदस्यता ले गये। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे फिर से एमपी बनाया। मैंने सिर्फ नरेंद्र मोदी जी से ये पूछा कि हर इंडस्ट्री में अडानी जी क्यों दिखते हैं। मैंने मोदी जी से पूछा कि आपका इनके साथ क्या रिश्ता है। मेरी सदस्यता रद्द कर दी और फिर मेरा घर ले लिया। ये सोचते हैं कि मैं चुप हो जाऊंगा। मैंने चाबी इनको दी और कहा कि मुझे घर नहीं चाहिए। मेरे करोड़ों घर हैं हिंदुस्तान में। राहुल गांधी ने अनूपगढ़ के बाद फलोदी में भी जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि पिछले 10 साल प्रधानमंत्री ने आपको अलग-अलग वादे किये। डाले नहीं, 15 लाख रुपये निकाल लिये। किसान, मजदूर, युवाओं और छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version