कांग्रेस समर्थन देगी तो धनबाद में बड़ी जीत दर्ज करेंगे
बोकारो। निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बोकारो में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर खूब हमला बोला। उन्होंने ढुल्लू महतो को चुनौती देते हुए कहा कि जो नोटिस भिजवाया, उसे मैंने कूड़ेदान में डाल दिया। कई दिन हो गये। समय बीत गया। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब वह न्यायालय में मेरे खिलाफ मुकदमा दायर कर रहे हैं। मैं चुनौती देता हूं कि न्यायालय में मुकदमा दायर करें। मैं न्यायालय में सही-गलत का जवाब दूंगा। अगर वह न्यायालय में मुकदमा दायर नहीं करते हैं, तब मैं यह समझूंगा कि यह एक कायर की धमकी थी। अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नोटिस भेजवाया गया। कहा कि यह जनता का चुनाव है। एके राय चुनाव में खड़ा थे, यह उस वक्त के चुनाव जैसा ही है। राज्य को आगे बढ़ाना है तो समावेशी स्थानीय नीति होनी चाहिए। सब मिलजुल कर काम करें। कहा कि भाजपा के प्रत्याशी के चुनावी मैदान में उतरने से भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। धनबाद के कृष्णा अग्रवाल के पक्ष में बयान देने पर दुबई में रहने वाले प्रिंस खान ने धमकी दी। सरकार को उसे दुबई से भारत लाकर सजा दिलानी चाहिए। इसको लेकर पूर्व में सरकार को पत्र दिया था। इसको लेकर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। उसे भारत लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया तेज होनी चाहिए। अपराधियों को डरना चाहिए। लोगों को नहीं डरना चाहिए। मैं लोगों से मिल कर थाह ले रहा हूं कि कैसे काम करना है। जनसंघ के संस्थापक पं. दीन दयाल उपाध्याय ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि यदि उम्मीदवार के चयन को लेकर पार्टी से गलती हो जाये तो कार्यकर्ताओं व लोगों का दायित्व बनता है कि उस गलती को सुधार दे। भाजपा से अगर गलती हुई है, तो इस गलती को सुधारना चाहिए। भाजपा के लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुझे ज्ञान नहीं बांटने की सलाह दी है, लेकिन ज्ञान बांटना गलत नहीं है।

भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए हो रही बात
सरयू राय ने कहा कि कांग्रेस के अलावा अन्य दल के नेताओं से भी बातचीत की गयी है। चुनाव ऐसे उम्मीदवार का चयन होना चाहिए, जो भाजपा के उम्मीदवार को हरा दे। मुझे धनबाद से लोकसभा चुनाव में खड़ा होने का कोई शौक नहीं है। लेकिन सबकी राय पर चुनाव में खड़ा हो सकता हूं। कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया तो बड़े अंतर से जीतूंगा। अगर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया तो कम अंतर से जीतूंगा। पर भाजपा प्रत्याशी को यहां की जनता हराना चाहती है। मौके पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष पंकज राय, पीएन सिंह, पवन राय, मनोज सिंह, संतोष कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version