रांची। आर्मी ऑन ड्यूटीलिखे ट्रक से बरामद 2245 किग्रा चूरा पोस्ता मामले में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद सतपाल को हरियाणा के सिरसा जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल रिमांड पर लेगी। एंटी नारकोटिस्क की टीम मुख्य सप्लायर सतपाल की तलाश में एक आरोपी को लेकर रांची पहुंची थी। हालांकि रांची पहुंचने पर पता चला कि आरोपी जेल में बंद है। बता दें कि 22 अप्रैल को हरियाणा में सिरसा जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डोडा चूरा पोस्त से भरे एक ट्रक को दिल्ली सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिंग मोड़ के पास पकड़ा था।
रांची से राजस्थान के श्रीगंगानगर जा रहे इस ट्रक से 22 क्विंटल 45 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले विकास कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस को पूछताछ में पता चला है, कि बरामद उक्त डोडा चूरा पोस्त झारखंड के रांची क्षेत्र से लाया गया था और उसे राजस्थान के श्रीगंगानगर क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। बताया जा रहा है कि इस खेप का असली मालिक गंगानगर के सतपाल ही है। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपियों ने उक्त ट्रक को काली तिरपाल से ढंक कर ट्रक के आगे ह्लआर्मी आॅन ड्यूटीह्व लिखा था।
जेले भेजे जाने के बाद आरोपी विकास कुमार को छह दिन के रिमांड पर लेकर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम झारखंड के रांची पहुंची। पुलिस जिस ढाबे से आरोपी ने ट्रक लिया था और कौन सा व्यक्ति उसे ट्रक देकर गया था। इसका पता लगाने के लिये रांची पहुंची थी। हालांकि मुख्य सप्लायर के जेल में बंद होने की सूचना पर टीम लौट गई एंटी नारकोटिस्क सेल के एसआई अजय कुमार ने बताया कि आरोपी विकास को लेकर रांची जांच के लिये पहुंचे थे। वहीं सप्लायर के जेल में बंद होने की जानकारी मिली। इसके बाद हमलोग लौट गये। आरोपी सतपाल को ट्रांजिट रिमांड पर सिरसा लाकर पूछताछ की जायेगा।