रांची। बुंडू थाना पुलिस ने अफीम के साथ बसंत कुमार महतो को गिरफ्तार किया है। तस्कर सोनाहातु थाना क्षेत्र के बेहरजारा का रहने वाला है। इसके पास से एक किलो अफीम और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुण्डू थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के जरिये अफीम की खरीद बिक्री की जा रही है। सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकीरी बुण्डू और थाना प्रभारी बुण्डू के नेतृव्त में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बुण्डू थाना के मां रसोई होटल के पास छापेमारी की । इस दौरान बसंत कुमार महतो के पास से एक किलो अफीम के साथ पकड़ा गया । इनके दो साथी भागने में सफल रहें। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़ाये तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह करीब दो साल से शिवा गुंडा के साथ मिलकर अफीम का खरीद बिक्री करता है। आसपास के राहे ग्रामीण इलाकों से सस्ते दामों पर खरीदते है और उसे बाहर के ग्राहकों को अधिक दामों पर बेचते हैं। इस संबंध में बुण्डू थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।