खूंटी। खूंटी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने सोमवार को प्राचीन दिउड़ी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और माथा टेकर माता रानी से जीत का आशीर्वाद मांगा। पूजा-अर्चना के पश्चात कालीचरण मुंडा ने रायडीह स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया।

उन्होंने प्रबुद्ध जनों से कहा कि विधानसभा के सभी बूथों पर शत प्रतिशत मतदान के लिए आम नागरिक को जागरूक करें तथा अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से आम जनता में एक आशा जगी है। आम जनता कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करना चाहती है। प्रबुद्ध जनों ने कालीचरण मुंडा को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version