रामगढ़, 13 अप्रैल (हि.स.) । लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रामगढ़ एसपी डॉ बिमल कुमार खुद पूरे सुरक्षा का मुआयना कर रहे हैं।

उन्होंने बरकाकाना के जंगली इलाके में भी सीआरपीएफ जवानों के साथ सर्च अभियान चलाया। शनिवार को उन्होंने बताया कि बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कडरू, जोबो, खपिया, अरमादाग एवं विभिन्न क्षेत्रों में जिला पुलिस व सीआरपीएफ 218 डी कंपनी के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में साफ संकेत दिया गया है कि सामाजिक तत्वों को छोड़ नहीं जाएगा। कोई भी व्यक्ति चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो वह सलाखों के पीछे ही रहेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version