नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को आप के लिए प्रचार शुरू किया। उन्होंने पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि आपका सीएम शेर है, उसे कोई तोड़ नहीं सकता, झुका नहीं सकता। हम तानाशाही हटाने, लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे।
सुनीता का यह पहला रोड शो था। सुनीता ने मतदाताओं को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने शराब घोटाला मामले को लेकर कहा कि 10 साल तक जांच चलेगी तो क्या 20 साल जेल में रखेंगे। ये तो तानाशाही और गुंडागर्दी है। 22 साल से शुगर है, 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं, क्या ये केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं। केजरीवाल का कसूर ये है कि उन्होंने दिल्ली में बिजली फ्री की। उन्होंने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल ने बच्चों के लिए स्कूल बनवाये। मोहल्ला क्लीनिक बनवाये। इसलिए उन्हें अरेस्ट किया। ये देश तानाशाही की तरफ जा रहा है, इसे बचा लो। वोट की ताकत को समझें। हम सब तानाशाही से लड़ेंगे और जीतेंगे।
सुनीता केजरीवाल रविवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाके में रोड शो करेंगी। इसके अलावा वो पंजाब, गुजरात और हरियाणा में भी चुनाव प्रचार करेंगी और पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए नजर आयेंगी।