रांची। रांची के कोतवाली थाना ने रांची दंगे के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह एसएन गांगुली रोड में छिनतई के लिए रेकी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी मो सद्दाम उर्फ कोरेंट पगला निजामनगर स्थित छोटा तलाब के पास का रहनेवाला है। पुलिस के अनुसार सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम एसएन गांगुली रोड पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी मो सदाम का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया, जिसमें घटना को अंजाम देने की बात बतायी। बताया कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के एकरा मस्जिद के पास सांप्रदायिक दंगा में भी शामिल था। आरोपी के विरुद्ध रांची के आधा दर्जन थाने में 11 मामले दर्ज है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version