रांची। अनुशासनहीनता को लेकर झारखंड हाइकोर्ट ने सरायकेला के प्रिंसिपल जिला जज विजय कुमार नंबर 3 को निलंबित किया है। इसकी पुष्टि हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने की है। उन्होंने बताया कि अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए बीते शुक्रवार को सरायकेला के प्रिंसिपल जिला जज विजय कुमार नंबर 3 को हाइकोर्ट ने निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद विजय कुमार नंबर 3 ने अन्य न्यायिक अधिकारी को सरायकेला प्रधान जिला जज का चार्ज दे दिया है। रजिस्ट्रार जनरल ने बताया कि हाइकोर्ट ने विजय कुमार नंबर 3 से कहा है कि उनका मुख्यालय झारखंड हाइकोर्ट रहेगा, लेकिन अभी तक उन्होंने मुख्यालय ज्वाइन नहीं किया है।
अनुशासनहीनता को लेकर सरायकेला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को हाइकोर्ट ने किया निलंबित
Related Posts
Add A Comment