धनबाद। धनबाद लोकसभा सीट से अनुपमा सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध बदस्तूर जारी है। सोमवार को आदिवासी मुलवासी के बैनर तले झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर का पुतला बिनोद बिहारी चौक पर दहन किया गया।

पुतला दहन कर विरोध जता रहे ने गणपद महतो ने कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय यात्रा तो जरूर निकालते है, लेकिन चुनाव के समय स्थानीय को मौका न देकर बाहरी को प्रत्याशी के रूप में खड़ा कर देते है। अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धनबाद की जनता को वोट बैंक समझ रखा है। आदिवासी मुलवासी कांग्रेस के इस फैसले का कड़ा विरोध करती है और मांग करती है की धनबाद लोकसभा सीट के लिए स्थानिय को उम्मीदवार बनाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version