-पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध से पूरा देश डरा हुआ है, क्योंकि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को घुसपैठियों और गुंडों को पट्टे पर दे दिया है। टीएमसी को लगता है कि दलित, आदिवासी और गरीबों अपनी मर्जी के मुताबिक घूमने की आजादी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उन्हें बतायेगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में ये लोग टीएमसी के गुलाम नहीं हैं। टीएमसी, जिसने आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर ला दिया है, जल्द ही घुटनों पर आ जायेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल में रामनवमी समारोह का फिर विरोध किया था, लेकिन सच्चाई की जीत हुई। कलकत्ता हाइकोर्ट ने हावड़ा में जुलूस निकालने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी को अब लग रहा है कि मोदी ने अब योजनाओं को हर गरीब के दरवाजे तक पहुंचाने की गारंटी दे दी है। मोदी की गारंटी से राज्य को लाभ मिलेगा, तो राज्य की जनता का विकास होगा और टीएमसी की दुकान बंद हो जायेगी, इसलिए झूठी खबरें फैला रहे हैं। बंगाल की जनता मेरी गारंटी से वाकिफ है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बंगाल पर शासन किया, वे राज्य को पीछे ले गये। टीएमसी ने रोहिंग्याओं को बंगाल की डेमोग्राफी बदलने की इजाजत दे दी है। उन्होंने कहा कि बंगाल में दो दिन पहले पोहेला बोइशाख के साथ नया साल शुरू हुआ। कल रामनवमी मनायी जायेगी। रायगंज का कहना है कि ये नया साल नयी उम्मीदें लेकर आया है, आज हर कोई कह रहा है- 4 जून 400 पार।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version