सभी जानते हैं हेमंत सोरेन के साथ क्या हुआ, जनता में आक्रोश बढ़ा
रांची। राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं। इंडी गठबंधन 21 अप्रैल को उलगुलान न्याय महारैली के माध्यम से झारखंड में शंखनाद करेगा। वहीं जेएमएम केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में चौथे चरण में चुनाव होना है। सिंहभूम, लोहरदगा, पलामू और चतरा लोकसभा इलाकों के मूलवासियों ने मूड बना लिया है। बीते दस सालों तक बीजेपी के जनप्रतिनिधियों का जो व्यवहार रहा अपने क्षेत्र को लेकर, उसने उन्हें निराश किया और उसी का आक्रोश निकल कर बाहर आ रहा है। राजस्थान के सीएम का भाषण हम लोगों ने सुना और लोगों को रोकने के लिए हिंदू और महादेव की सौगंध दी जा रही है। अब भ्रष्टाचार पर सवाल नहीं हो रहा है और घोषणा पत्र से यह मालूम चल गया है कि एनडीए की विदाई देश से तय है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डर गये हैं, यूसीसी पर जा रहा डराया: जेएमएम
राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डर गये हैं और अब न्याय उलगुलान के प्रति बोल रहे हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र से रोजगार गायब है। देश में ओलंपिक का आयोजन अगर चुनावी मुद्दा है, तो अन्य समस्याओं पर कौन बात करेगा। हम बात मुद्दे की कर रहे हैं और यह बात धर्म की कर रहे हैं। अगर धर्म पर बात करनी है तो आदिवासी सरना धर्म कोड क्यों नहीं। यूजीसी पर डराने की धमकी दी जा रही है। इंडी गठबंधन के सभी लोग आ रहे हैं और सभी जानते हैं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ क्या हुआ है। बीजेपी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का काम कर रही है।

नजरूल हसन के बोलने पर बीजेपी कर रही इतना बवाल
नजरूल हसन का बचाव करते हुए जेएमएम ने कहा कि बहुत तरस आता है बीजेपी की सोच पर। हमारे कार्यकर्ता हैं वह चुनाव सभा में ऐसी बात बोले, चुनावी सभा में राजनीति की बात होती है। संसद के सेशन में पीएम ने कैसे बोल दिया कि 400 के पार। उसी पर हमारे कार्यकर्ता ने कहा बीजेपी 400 नीचे चली जायेगी। उनके कहने का मतलब था कि राज्य में सभी सीटों पर इंडी गठबंधन जीतेगा। यह नजरूल क्यों बोलेगा, इसको लेकर बहस बीजेपी कर रही है। अगर यही बात सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय बोलते, तो बहस नहीं होती।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version