रांची। विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को हनुमान जन्मोत्सव पर होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने बताया कि रामोत्सव के बाद 23 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनेगा। सभी गांवों में इसे मनाया जायेगा। मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि मंदिर और घरों में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जायेगा। इसमें अन्य धार्मिक-सामाजिक संगठन के अन्य लोग भी सम्मिलित होंगे। रेखा जैन ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन एकल अभियान के द्वारा तैयारी कर ली गयी है। विद्या भारती के मनोज भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्या भारती स्कूलों में इसकी तैयारी की गयी है। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा का संचार होगा। पत्रकारों से बातचीत में विशेष संपर्क प्रांत सहप्रमुख प्रिंस आजमानी, प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन, कैलाश केसरी, सतीश गुप्ता, वीके गद्यान, मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे।