बोकारो। बोकारो पुलिस ने सोने के चेन झपटने वाले एक आरोपित समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। सोने की चेन की कीमत कुल 5 सोने के चेन जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख 27 हजार रुपये बताई जा रही है।

एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि आरोपित के कब्जे से पांच सोने की चेन बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत 5 लाख 27 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपित का नाम इंसाफ अली उर्फ पिटला है। वह बोकारो, धनबाद सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दे चुका है। इस पर कई मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि छिनतई की सोने के चेन को खरीदने वाले सोनार को भी कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर से गिरफ्तार किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version