भागलपुर। लोक सभा आम चुनाव अंतर्गत भागलपुर में होने वाले 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन के अनुरोध पर एनसीसी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के परिसर से एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

इसे जिलाधिकारी डॉक्टर नवलकिशोर चौधरी ने झंडा दिखाकर रवाना किया । उक्त रैली में जिला प्रशासन द्वारा बैंड बाजा की भी व्यवस्था की गई थी। जिससे पूरा वातावरण हर्षोल्लास से भरा प्रतीत हुआ। यह जागरूकता रैली घंटाघर से होते हुए ख़लीफ़ाबाग चौक और कोतवाली चौक से गुज़रते हुए शहर के प्रमुख स्थानों से निकाली गई। इस दौरान प्रशासन ने कैडेटों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था भी कर रखी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version