लोहरदगा। अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिलेवासियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।मौके पर डीसी डा.प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने कहा कि संविधान के रचयिता,ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ. अम्बेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद, कानूनी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया। लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए,खास कर युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

एसपी हारिश बिन जमा ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने संविधान की रचना की है और जब संविधान को पढेंगे तो बहुत कुछ समझ में आता है।उनका मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” हमेशा प्रासंगिक रहेगा.बाबा साहब अम्बेडकर का पूरा जीवन प्रेरणाश्रोत है.विधाथियों को उनके विचारों,आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यता है।इस अवसर पर समाहरणालय मैदान के पास सि्थत अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धा सूमन अर्पित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version