अपराधियों ने पहले से रेकी कर लूट की योजना बनायी थी
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रेम कुंज कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक महिला को अकेला पाकर बदमाश ने फ्रिज साफ करने के बहाने घर में प्रवेश किया। इसके बाद स्प्रे से महिला को बेहोश कर उसके हाथ से सोने के कंगन लूट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू मेन रोड स्थित प्रेमकुंज कॉलोनी में मंगलवार सुबह फ्रिज की सफाई करने के बहाने एक बदमाश घर में घुसा और महिला को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने महिला के हाथ से सोने के दो कंगन खींच लिये और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद जब घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो दोनों बदमाश कैमरे में नजर आये। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।
पीड़ित महिला पी नागमनी ने बताया कि उनका बेटा बाहर काम करता है और वे घर पर अकेली रहती हैं। उनके पति रेलवे में नौकरी करते थे, लेकिन अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। नागमनी ने बताया कि सुबह एक युवक उनके घर आया और कहा कि वह फ्रिज चमकाने का काम करता है। वह बिना अनुमति के सीधे घर में घुस गया और बातों-बातों में महिला पर स्प्रे छिड़क दिया। इसके बाद वह उनके हाथ से सोने के दो कंगन निकालकर भाग निकला।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए दो युवक बाइक से आये थे। एक युवक मेन गेट से अंदर घुसा, जबकि दूसरा बाइक के पास खड़ा होकर निगरानी करता रहा। जिस तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि पहले से रेकी कर घटना की योजना बनायी गयी थी।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि एक महिला द्वारा शिकायत मिली है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।