रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 वर्षों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार पर विराम लगाने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक न्याय और समानता के एक नये युग का द्वार खोलता है।

मरांडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक संशोधन से वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियां पहले से कहीं अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और न्यायसंगत बनेंगी। उन्होंने विधेयक के लिए प्रधानमंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं इसका समर्थन करने वाले सभी दलों एवं सांसदों का हार्दिक आभार जताया है।

सरना झंडे का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के पिठौरिया में सरहुल पर्व के दौरान दूसरे समुदाय की ओर से आदिवासी समुदाय पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि आदिवासी भाइयों-बहनों पर जानलेवा हमला, जातिसूचक टिप्पणी और पवित्र सरना झंडे का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा है कि आदिवासी समाज ने सदियों तक मुगलों और बाहरी आक्रांताओं से संघर्ष कर अपने संस्कृति की रक्षा की है, लेकिन राज्य सरकार की नाकामियों के कारण अब फिर से मुगलों की मानसिकता वाले उपद्रवी हमारी संस्कृति पर कुठाराघात कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version