भागलपुर। जिले के लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर शनिवार को एक सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक भागलपुर के तरफ से गोराडीह की ओर काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान गोराडीह के तरफ से आ रहे हैं बाइक सवार युवक ब्रेकर के पास अनियंत्रित हो गया और वह ट्रक के चक्के के अंदर चला गया। ट्रक के बीच वाला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई।

घटना के बाद लोगों की भीड़ सड़क पर जुटने लगी और लोग सड़क जाम करने को तैयारी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इधर, पुलिस ने शव को मायागंज अस्पताल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक रेपो कंपनी का एजेंट है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उसके मोबाइल पर कंपनी के कुछ कर्मचारी फोन कर रहे थे। पुलिस ने बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस मृतक की पहचान और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version