कटिहार। शहर के अंबेडकर चौक पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष ने भारत का संविधान उद्देशिका को बाबा साहेब के प्रतिमा के समक्ष उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ पढ़ा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पंचतीर्थ’ के माध्यम से डॉ. अंबेडकर को जन-जन से जोड़ने के प्रयासों की सराहना की गई।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा व्यक्त की है। कार्यक्रम में मौजूद विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, कोढा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी तथा सौरभ कुमार मालाकार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय के अग्रदूत और संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर को कोटिशः नमन् किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version