रांची। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा के कारण मुर्शिदाबाद सहित अन्य जिलों से पलायन कर झारखंड आ रहे हिंदुओं को सहायता पहुंचाने का झारखंड बीजेपी ने निर्णय लिया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के जिलों के भाजपा कार्यकतार्ओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा के अनुसार जिला कमेटियों को यह जिम्मेदारी सौंप गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह से हिंसा हो रही है वह दुखद स्थिति है लोग घर बार छोड़कर बिहार और झारखंड में शरण ले रहे हैं। मंदिर में किसी तरह से लोग रह रहे हैं।पश्चिम बंगाल में यह स्थिति पहली बार नहीं है बल्कि पंचायत चुनाव के दौरान भी ममता बनर्जी की सरकार ने कुछ ऐसी ही स्थिति पैदा की थी और भाजपा समर्थकों को पीटा गया था। इस बार तो स्थिति और भी भयावह है सरकार के इशारे पर हिंदुओं के घर जलाए गए हैं और उनकी निर्मम हत्या की जा रही है। बंगाल में भाजपा कार्यकतार्ओं के द्वारा पीड़ित हिंदू परिवारों को सहायता पहुंचाई जा रही है। यहां तक की भाजपा के अपील पर ही हाई कोर्ट से केंद्रीय सुरक्षा बलों की प्रति नियुक्ति करने का आदेश जारी हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version