पलामू। अमन साहू एनकाउंटर मामले की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है। एनकाउंटर मामले में सीआईडी ने एक एफआईआर दर्ज की है और मामले में जांच शुरू की है। कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस को पुलिस मुख्यालय के तरफ से एक पत्र मिला था और एनकाउंटर मामले की जांच सीआईडी द्वारा किए जाने की बात कही गई थी।

दरअसल 11 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोड़ा में अमन साहू का एनकाउंटर एटीएस के द्वारा किया गया था। अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से झारखंड के रांची के होटवार जेल में एटीएस की टीम शिफ्ट कर रही थी। शिफ्ट करने के दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोड़ा में एटीएस के टीम पर हमला हुआ था।

हमले में अमन साहू ने एटीएस के एक जवान का ऑटोमेटिक इंसास रायफल छीन लिया था। हथियार छीनने के बाद एटीएस के जवानों पर फायरिंग की गई थी। एटीएस के जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मौके पर मारा गया था।इस घटना में एटीएस का एक जवान भी जख्मी हुआ था।

तत्कालीन एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के आवेदन के आधार पर पलामू के चैनपुर थाना में अमन साहू गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। कांड संख्या 40/25 में अमन साहू से जुड़े अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।

इसी एफआईआर को सीआईडी ने टेकओवर किया है और कांड दर्ज किया है। सीआईडी ने मुकदमे से जुड़े फाइल को भी अपने पास ले लिया है और मामले में अनुसंधान शुरू किया है। पलामू के चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि सीआईडी ने मुकदमे को टेकओवर किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version