रांची। झारखंड में आज इडी ने कई ठिकानों पर दबिश दी है। इसी बीच जमशेदपुर से खबर आ रही है कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डु के ठिकानों पर भी इडी की रेड हो रही है। यह रेड मानगो डिमना रोड स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट में हो रही है। ये कार्रवाई आयुष्मान भारत योजना घोटाले में की गयी है।
इडी की टीम ने सुबह-सुबह जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट में ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर छापा मारा। ओमप्रकाश, जो बन्ना गुप्ता के निजी सचिव (ओएसडी) रह चुके हैं, इस घोटाले में अहम कड़ी माने जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, एनएच-33 पर स्थित स्पंदन नर्सिंग होम में भी इडी ने तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों के अनुसार, ओमप्रकाश पर योजना के तहत फर्जी दावों और धन के दुरुपयोग में संलिप्तता का संदेह है। छापामारी के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।