रांची। दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम झारखंड आ रही है। केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम का 11 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक झारखंड राज्य में भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है। इसकी तैयारी को लेकर झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक होगी। इस बैठक में रांची जिले के डीसी-एसएसपी और रामगढ़ जिले के डीसी-एसपी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव आयोग के टीम रांची के अलावा रामगढ़ जिले में भी भ्रमण को जायेगी। इस दौरान सुरक्षा समेत अन्य मामले को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है।