रामगढ़। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा बाजार में शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों रुपए की संपत्ति जलने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार भुरकुंडा हनुमान मंदिर के समीप सहेली स्टोर की दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट से मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी वहां बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकानदार के अनुसार लगभग 7 लाख रुपए की संपत्ति जलने का अनुमान है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version