काठमांडू। पूर्व प्रधानमंत्री रवि लामिछाने को बीती रात काठमांडू में उनके निवास से गिरफ्तार आज सुबह उन्हें विमान से भैरहवा पहुंचाया गया। सहकारी ठगी में आरोपी रहे रवि लामिछाने की जमानत उच्च अदालत के रद्द किए जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।

शुक्रवार की आधी रात को अपने निवास से गिरफ्तार हुए रवि लामिछाने को शनिवार सुबह के विमान से भैरहवा पहुंचाया गया। करोड़ों रुपये के सहकारी घोटाला में जमानत पर बाहर रहे पूर्व प्रधानमंत्री रवि लामिछाने की जमानत याचिका को शुक्रवार को उच्च अदालत ने खारिज कर दिया था। उच्च अदालत ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश देते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

काठमांडू पुलिस के एसपी अपील बोहरा में बताया कि अदालत के आदेश के बाद पूर्व प्रधानमंत्री रवि लामिछाने को उनके निवास से गिरफ्तार कर भैरहवा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उधर भैरहवा पुलिस के एसपी सोमेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार और रविवार को अदालत बंद होने के कारण रवि लामिछाने को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि रवि लामिछाने पर नेपाल के पांच जिलों में सहकारी बैंकों में घोटाले के मामले चल रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version