साहिबगंज। सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को शहीद सिदो कान्हू की जयंती पर भोगनाडीह पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ गांडेय विधायक और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं। दोनों ने शहीद सिदो कान्हू और फूलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम ने शहीद के वंशजों से भी मुलाकात की और सभी सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट किया।

शहीद सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि देने के बाद वहां आयोजित सरकारी कार्यक्रम में सीएम हेमंत शामिल हुए। जहां सीएम और उनकी पत्नी का सांसद विजय हांसदा, विधायक हेमलाल मुर्मू, विधायक एमटी राजा समेत अन्य ने स्वागत किया। सीएम ने कार्यक्रम स्थल से 314279 लाभुकों के बीच 130 करोड़ 92 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही 437 करोड़ 85 लाख की कुल 507 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।

सीएम ने पशुपालन विभाग द्वारा 16 एटीएम, बीटीएम, समाज कल्याण विभाग द्वारा 14 सेविका-सहायिका, शिक्षा विभाग द्वारा दो शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा कन्यादान योजना के तहत 100 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया। सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा 20 लाभुकों को ट्राइसाइकिल दी गयी। मंईयां सम्मान योजना के 191315 लाभुकों के खाते में राशि भेजी गयी।

क्या कहा सीएम ने
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारी सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है। चुनाव में जो वादा किया था, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर निर्णय लिया है। कई स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। राजमहल से साहिबगंज के मानिकचक तक गंगा पर पुल बनाने का निर्णय लिया गया है। आने वाले दिनों में झारखंड अन्य राज्यों की तुलना में अगली श्रेणी में खड़ा होगा।

ताला मरांडी झामुमो में शामिल
सिदो कान्हू जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मौजूदगी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सीएम ने पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने से पहले ताला मरांडी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों और वैचारिक मतभेदों के कारण मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मैंने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version