काठमांडू। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद से हटने के बाद नेपाल के पूर्व उपराष्ट्रपति नंदकिशोर पुन माओवादी पार्टी में अब सक्रिय राजनीति में लौट आए हैं। पिछले कुछ दिनों से पार्टी की बैठक में शामिल हो रहे पुन को माओवादी पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

माओवादी पार्टी की तरफ से बुधवार को एक बयान में पूर्व राष्ट्रपति नंदकिशोर पुन को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी गई है। पार्टी की प्रवक्ता पम्फा भुसाल ने बताया है कि पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने नंदकिशोर को पार्टी की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। माओवादी की राजनीति में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। नंदकिशोर पुन ने उपराष्ट्रपति के पद से हटने के बाद पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी भूमिका को लेकर कई बार माओवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रचंड से मुलाकात की थी।

उन्होंने बताया कि पिछले 1 महीने से पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय नंदकिशोर पुन पार्टी की सभी राष्ट्रीय बैठकों में शामिल हो रहे थे। प्रचंड ने पहले ही उन्हें उपाध्यक्ष बनाए जाने का संकेत किया था, लेकिन पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं के विरोध की वजह से अब तक इसकी घोषणा नहीं हो पाई थी। सशस्त्र विद्रोह के दौरान नंदकिशोर पुन प्रचंड के काफी करीबी और विश्वासी नेताओं में से एक रहे हैं। पार्टी की जनमुक्ति सेना के कमांडर रहे नंदकिशोर पुन तत्कालीन राज्य सत्ता के खिलाफ किए गए कई आंदोलनों में नेतृत्व की भूमिका में थे।

नेपाल में नया संविधान जारी होने के बाद माओवादी पार्टी ने उन्हें अपना उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया और सभी वामपंथी दलों के समर्थन से वह उपराष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हुए थे। 5 वर्षों तक उपराष्ट्रपति रहने के बाद नंदकिशोर पुन एक बार फिर से दलीय राजनीति में सक्रिय हो गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version