रांची। स्पेन और स्वीडन के दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल रवाना हो गया है। प्रतिनिधिमंडल में सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा में महिला एवं बाल कल्याण कमेटी की चेयरपर्सन कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव, खनन निदेशक, जुडको निदेशक, उद्योग सचिव, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक, उद्योग निदेशक, विशेषज्ञ और सीएम की सुरक्षा में एक अधिकारी शामिल हैं।
उद्योग निदेशक सुशांत गौरव के अनुसार प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले बार्सिलोना, मैड्रिड और स्वीडन के गोथेनबर्ग जायेंगे। 19 से 27 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन के विभिन्न शहरों में यह प्रतिनिधिमंडल विदेशी निवेशकों के साथ बैठक कर राज्य सरकार की नीतियों से उन्हें अवगत कराने का काम करेगा।
खदानों की नीलामी के लिए निवेशकों को सरकार करेगी आमंत्रित
स्पेन और स्वीडन के दौरे के क्रम में राज्य सरकार के द्वारा झारखंड के खदानों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की औद्योगिक नीति और राज्य में उपलब्ध खनिज संसाधनों के बारे में विदेशी उद्योगपतियों को अवगत कराया जाएगा। इसके लिए मैड्रिड स्थित एक होटल में निवेशकों के साथ एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है।
उद्योग निदेशक के अनुसार 22 अप्रैल को माइनिंग सेक्टर में काम करने वाली कई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक भी होगी। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में स्पेन और स्वीडन में कई काम किए हैं जिनके साथ अनुभव साझा किया जाएगा।
वहां की कंपनी आइबरड्रोला, एसिओना, एनर्जी विंड एनर्जी जैसी कंपनियों के साथ बातचीत होगी। सौर ऊर्जा को लेकर राज्य में उपलब्ध साधन और उसमें निवेश की संभावनाओं पर भी विस्तार से निवेशकों के साथ बातचीत होगी। कुल मिलाकर यह यात्रा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार की सोच है।