खूंटी। तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने अपने चुनावी वादे के अनुरूप किसानों को बड़ी सौगात दी। डोडमा और सुंदारी पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के गंगई टोली गांव के पास चेक डैम निर्माण की आधारशिला रखी। इस चेकडैम के बनने से दोनो पंचायतों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और किसान फसल उपजा सकेंगे।

शिलान्यास के दौरान ही विधायक ने संवेदक को स्पष्ट चेतावनी दे दी कि निर्माण में गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता में कोई कमी आई, तो फिर इस पर बुलडोजर भी चल सकता है।

तोरपा विधान सभा क्षेत्र के बानो में घटिया पुलिया निर्माण हो रहा था। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा हमे मिली हमने बुल्डोजर से उसे ध्वस्त करा दिया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि निर्माण करी गुणवत्ता का वे भी रखें। अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो हमे बताएं, ताकि मैं इसपर कार्रवाई हो सके।

मौके पर झामुमो के तोरपा प्रखण्ड अध्यक्ष रूबेन तोपनो, तोरपा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाड़ी, जेएमएम के तोरपा प्रखण्ड सचिव जेम्स आईद, जयदीप तोपनो, बीससूत्री अध्यक्ष अमृत तोपनो, डोड़मा पंचायत की मुखिया अगाथा भेंगरा, दियांकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version