रांची। पंजाब के दौरे पर गये झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में बनायी गयी खेल सुविधाओं का अवलोकन किया। मंत्री ने वेलोड्रॉम, इंडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स हॉस्टल और खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के सहयोग से संचालित केंद्र का निरीक्षण किया, जहां रिहैब सेंटर और स्पोर्ट्स साइंस एवं मेडिसिन सेंटर के तहत सात विभिन्न खेलों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस केंद्र में उत्कृष्ट खिलाड़ियों और कोचों को तैयार किया जा रहा है। मंत्री ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही झारखंड के विश्वविद्यालयों में भी ऐसी अत्याधुनिक खेल सुविधाएं स्थापित की जायेंगी, ताकि राज्य की युवा प्रतिभाओं को और भी निखारा जा सके।