खूंटी। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने गुरुवार को तोरपा प्रखंड की गुटूहातु में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उनके निराकरण का भरोसा दिया। इसके पूर्व गांव पहुंचने पर गांव की महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से विधायक का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों के मांगें जल्द ही पूरी होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, पानी, बिजली, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में में काफी काम करना है। उन्होंने कहा कि तोरपा को आदर्श विधानसभा बनाना है।

विधायक ने कहा कि हमारा विधानसभा क्षेत्र कृषि बहुल है और कृषि के क्षेत्र में हमें बेहतर काम करना है। साथ ही लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किसानों की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करना जरूरी है।

मौके पर ग्रामीणों ने भी खुलकर विधायक से समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। इस पर विधायक ने कहा कि गांव वालों की समस्याओं का निराकरण उनकी जिम्मेवारी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेंजें। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में कोई कोताही ना करें। उन्होंने कहा कि जब लोग शिक्षित होंगे, तभी क्षेत्र का विकास हो सकता है।

मौके पर मुखिया पुष्पा गुड़िया, अरमान तोपनो, उप मुखिय आरफा गुड़िया, जेएमएम के पंचायत अध्यक्ष बिमल बारला, सचिव लाखी, ग्राम प्रधान सिपिरियन गुड़िया, हरमन गुड़िया सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version