सोनहातू। थाना मैदान सोनहातू में आयोजित दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार सुबह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया और दमदार प्रदर्शन करते हुए खेल को यादगार बना दिया। तीन दिनों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में और एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की। गाड़ा फार्म एमटी, कोकर को उपविजेता घोषित किया गया, जिन्हें सत्तर हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। तीसरे स्थान पर आइएमएस, ईचागढ़ और ब्लैक टीम, नामकुम रही, जिन्हें पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गयी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि देवेंद्रनाथ महतो (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा, फुटबॉल सिर्फ खेल नहीं, टीमवर्क, अनुशासन और समय प्रबंधन का प्रशिक्षण है। राज्य सरकार को चाहिए कि वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पहचान दे और सभी विभागों में उनके लिए नियोजन में समुचित आरक्षण सुनिश्चित करे।
इस मौके पर तेलवारी पंचायत के मुखिया पति फनी भूषण सिंह मुंडा, जिंतु पंचायत के मुखिया पति कलेवर मुंडा, सोनहातू पंचायत के मुखिया विकास सिंह मुंडा, थाना प्रभारी चंदन कुमार, धनपति महतो, श्याम महतो, अभिराम महतो, इंद्रदेव सिंह मुंडा और सुपेंद्रनाथ महतो सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। आयोजन समिति में अध्यक्ष विशेश्वर महतो, उपाध्यक्ष नागेंद्र महतो, संरक्षक खंजन महतो और रवि सांडील की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।