रांची। मणिपुर में आयोजित 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 68वीं स्कूली नेशनल गेम फुटबॉल खेल में झारखंड की बालक एवं बालिका दोनों टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में बालक की टीम ने उत्तर प्रदेश को 2/1 से हराया। इसमें रोहित हेमराम एवं विशाल महतो ने एक-एक गोल किया। साथ ही बालिका वर्ग में भी क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की टीम को 3/0 से हराया, इसमें रीना कुमारी ने 2 गोल एवं पूजा कुमारी ने 1 गोल किया। सेमीफाइनल के लिए झारखंड बालक की टीम का मणिपुर के साथ भिड़ंत होगी। वहीं बालिका टीम में झारखंड की टीम तमिलनाडु के साथ खेलेगी। इसमें कोच के रूप में जितेंद्र कच्छप, बिंदु कुजूर, मैनेजर अमीत टोप्पो, लीना सोरेन हैं, एचओडी के रूप में बिंदेश्वर महतो शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version