रांची। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना करवाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय वंचित वर्गों को उनका वास्तविक अधिकार दिलाने में सहायक होगा और देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को मजबूत करेगा।
वंचित वर्गों के लिए आशा की किरण
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह फैसला दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है, जिनकी दशकों से उपेक्षा होती रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे सामाजिक न्याय के प्रति संकल्पबद्ध नेता हैं।
समावेशी विकास के लिए जाति जनगणना
संजय सेठ ने कहा कि जाति जनगणना से संसाधनों का सामान्य वितरण सुनिश्चित होगा और समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे समाज के वंचित तबके को लाभ मिलेगा जो अब तक वंचित है।