रांची। मुख्य सरना स्थल सिरमटोली में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई है। सरना धर्मावलंबियों लगातार अजय तिर्की को मंच से हटाने की मांग कर रहे हैं, जबकि उनके समर्थक मंच पर डटे हुए हैं।

सरना स्थल में मंगलवार को स्थिति तब बिगड़ गयी, जब मंच पर बैठे लोगों ने नीचे खड़े प्रदर्शनकारियों को अप शब्द कहना शुरू कर दिया। इसके बाद अजय तिर्की के समर्थक और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गये।

सरना धर्मावलंबियों का कहना है कि जब तक अजय तिर्की सरना स्थल पर रहेंगे, तब तक आदिवासी समाज सरहुल पर्व में ढोल नगाड़ा नहीं बजेगा और न ही सरहुल शोभायात्रा निकाली जायेगी।

सरना धर्मावलंबी ताला तोड़कर सिरम टोली सरना स्थल पर स्थित पांच मंजिला भवन पर प्रवेश कर गये हैं। लोगों ने कहना है कि यह भवन सभी आदिवासियों के लिए बना है, लेकिन इसे अजय तिर्की बंद करके रखते हैं।

 

अजय तिर्की पर बाउंसर बुलाने और धमकी देने के आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अजय तिर्की ने बाहरी बाउंसर बुलाये हैं और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका यह भी दावा है कि उन्हें अजय तिर्की के समर्थकों की ओर से जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

 

प्रशासन माहौल को शांत करने की कर रहा कोशिश
प्रशासनिक अधिकारी मामले को शांत करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं। घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। अधिकारियों ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि वे जल्द ही सभी पक्षों के साथ बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।

सुबोधकांत और उनकी बेटी ने सरना स्थल में की पूजा
पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय और उनकी बेटी यशस्वनी सहाय सरहुल के मौके पर सिरमटोली सरना स्थल पहुंचे और माथा टेक आशीर्वाद लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज आदिवासियों का प्रकृति पर्व सरहुल मनाया जा रहा है। इस त्योहार के दौरान सभी धर्मों के लोग एकजुटता का परिचय देते हैं, जो सामूहिक प्रेम और सहिष्णुता का प्रतीक है। सरहुल पर्व न केवल आदिवासी संस्कृति की समृद्धि को दर्शाता है, बल्कि यह सभी समुदायों को एक साथ लाने का कार्य भी करता है। इस अवसर पर लोग पूजा-अर्चना के साथ-साथ प्राकृतिक तत्वों के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version