पलामू। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एनएच 98 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे। दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी, जबकि एक युवक ने मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृत युवकों की पहचान श्याम परहिया, उपेंद्र परहिया और संतन परहिया के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर रुदवा के बैराही मोड़ में बोलेरो से बाइक सवार युवकों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बोलेरो के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। टक्कर के बाद गाड़ी छोड़कर बोलेरो चालक फरार हो गया।

तीनों युवक छतरपुर के खजूरी नौडीहा पंचायत के लेवाड़ गांव के रहने वाले थे। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को हादसे के बाद तत्काल छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो को डॉक्टर ने मृत बताया।

वहीं, एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया। जहां युवक की भी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बाइक सवार युवक मेदिनीनगर की ओर से छतरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा छतरपुर की ओर से आ रही बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बोलरो वाहन बारात लेकर कहीं जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि कि बोलेरों और बाइक दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंचीं और बोलेरो और बाइक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेजा । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version