रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी वैभव सूर्यवंशी के फैन बन गये हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में वैभव की पारी की प्रशंसा की। उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव!

बताते चलें कि वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर आइपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया। इस युवा क्रिकेटर की पारी ने सबको चौंका दिया और अब उन्हें भारतीय टीम में शामिल किये जाने की चर्चा जोरों पर है।

वैभव की विस्फोटक पारी
वैभव ने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाये। उन्होंने राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ 94 रन पर सिक्स जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर हैस वैभव स्ट्रोम ट्रेंड करने लगा और कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version