कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन अधिनियम राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। राज्य के कई जिलों में इस कानून को लेकर भड़की हिंसा के बीच उन्होंने यह बयान दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है और इससे जुड़े सवाल भी उसी से पूछे जाने चाहिए। उन्होंने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि राजनीति के लिए दंगे भड़काना समाज को नुकसान पहुंचाना है।

इस कानून के खिलाफ शुक्रवार को राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। कई स्थानों पर सड़कों को जाम किया गया, पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई गई और सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि हम इस कानून का समर्थन नहीं करते और इसे पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दंगे भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां धर्म का दुरुपयोग कर राजनीति करना चाहती हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version