रांची। शहर के बीचोंबीच स्थित बड़ा तालाब के पास सड़क पर जलजमाव हो गया है। नाली का पानी जमा रहने से राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। सड़क पर गंदा पानी जमा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
जलजमाव के कारण उस रास्ते से आने-जाने वाले वाहनों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। थोड़ी से बारिश होने पर तो सड़क में पूरा पानी भर जाता है। बरसात में इस सड़क की स्थिति और दयनीय हो जाती है। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
स्थानीय लोग कर रहे हैं समाधान की मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर गंदा पानी जाम रहने से प्रदूषण (बदबू) के साथ-साथ बीमारियों का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में इस सड़क में चलना मुश्किल हो जाता है। घुटनों तक नाली का गंदा पानी भर जाता है।
लोगों ने नगर निगम से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक सड़क की मरम्मति नहीं हो जाती, तब तक अस्थायी रूप से स्टोन डस्ट डालकर सड़क को चलने लायक बनाया जाये।
सेवा सदन से महज 100 मीटर की दूरी पर है स्थित
बता दें कि जिस सड़क पर जलजमाव है, वह सेवा सदन से महज 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में न केवल स्थानीय नागरिक बल्कि अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजन भी परेशानी होती है।