खूंटी: खूंटी के पिपरा टोली में प्रस्तावित बस स्टैंड के लिए डीपीआर व मैप का निर्माण कर रही परामर्शी कंपनी मार्स कंसलटेंट के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पावर प्रेजेंटेशन दिया। मौके पर सांसद कडिया मुंडा खूंटी के अलावा अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, नगर पंचायत की अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सिंह व कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे। यह प्रेजेंटेशन में जन प्रतिनिधियों से उनका सुझाव भी मांगा गया। बताया गया कि बस स्टैंड पिपरा टोली के पास 2.57 एकड़ (एनएच 75) में प्रस्तावित है। यह प्लानिंग तीस सालों की आवश्यकताआें को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। इसकी लागत लगभग 27 करोड़ रुपये होगी। यह दो मंजिला होगा, जहां एक साथ 14 बसें खड़ी हो सकेंगी। बस पढ़ाव में बेबी केयर सेंटर, मेडिकल सेंटर, रेस्टोरेट कैफेटेरिया, बैंक, डॉरमेटरी, वेटिंग रूम के साथ ही सीसीटीवी कैमरा, वाइफाइ, फायर फाइटिंग सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, 60 (साठ) व्यावसायिक दुकान, एटीएम, चार पहिया व दो पहिया वाहनों के और आॅटो रिक्षा पड़ाव की सुविधा होगी। बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।
Previous Articleऊषा मार्टिन के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज
Next Article इन कारणों से पिछड़ गयी रांची