रांची: ऊषा मार्टिन कंपनी पर इडी का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआइ के बाद अब इडी ने कंपनी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता स्थित ऊषा मार्टिन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है। इस कंपनी का कार्यक्षेत्र खास तौर पर रांची तथा झारखंड के कई अन्य इलाकों में है। इडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खान विभाग के पूर्व निदेशक आइडी पासवान के खिलाफ भी इसी मामले में एफआइआर दर्ज करायी गयी है।
ऊषा मार्टिन ने घाटकुरी माइंस से निकले लौह अयस्क को नियम विरुद्ध तरीके से चीन को निर्यात किया था। कंपनी को 2005 में घाटकुरी माइंस कैप्टिव माइनिंग के लिए आवंटित किया गया था। नियमों के मुताबिक यहां से निकले गये लौह अयस्क का इस्तेमाल अपनी ही कंपनी के औद्योगिक इकाइयों में करना था। मगर, ऊषा मार्टिन ने खान निदेशालय के अधिकारियों के साथ मिलकर इसमें हेराफेरी की।
जानकारी के अनुसार करीब पचास करोड़ रुपये के लौह अयस्क का निर्यात चीन में किया गया, जब पूरा विश्व लौह अयस्क की कमी से जूझ रहा था। पूरे विश्व में लोहे की कीमत बढ़ी हुई थी। जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच सीबीआइ भी कर रही है। सीबीआइ ने इसे लेकर पिछले साल सितंबर माह में प्राथमिकी दर्ज की थी। इडी इस मामले में मनी लाउंड्रिंग से जुड़े पहलुओं की जांच करेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version