लंदन: पुलिस ने मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती हमले के हमलावर सलमान आबिदी की तस्वीरें जारी की हैं।
ये तस्वीरें विस्फोट से चंद समय समय पहले ही ली गई थी। पॉप कंसर्ट में 22 लोगों की हत्या कर दी थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तस्वीरें शनिवार रात जारी की गईं, जिनमें अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे के संगीत कार्यक्रम के दौरान आबिदी काली टोपी और काला वेस्टकोट पहने हुए दिख रहा है।
पुलिस को सीसीटीवी की मदद से ली गई तस्वीरों से अधिक गवाहों को ढूढ़ने की उम्मीद है, जिन्होंने घातक हमले से पहले आतंकवादी को देखा होगा। इस हमले में 116 लोग घायल हुए थे।