दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा को एक शख्स ने थप्पड़ मारने की कोशिश की है। कपिल पर को थप्पड़ मारने की कोशिस करने वाले व्यक्ति को लोगों ने काबू कर लिया गया है। उसका नाम अंकित भारद्वाज बताया जा रहा है। अंकित से रिपोर्टरों ने जब सवाल पूछा किया कि उसने क्यों कपिल पर हमला किया तो उसने कहा कि कपिल पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल है। इसलिए मैंने उनको मारने की कोशिश की। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
कपिल मिश्रा भूख हड़ताल पर हैं। अंकित ने बताया कि मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हूं लेकिन मुझे किसी ने भी भेजा नहीं है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते कपिल ने कहा कि उस युवक ने मुझे मारने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ मेरी गर्दन को छू सका। उसके बाद मेरे साथ मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने लोगों से कहा है कि हमें हिंसा नहीं करनी है। उस युवक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। जब उनसे पूछा गया कि इस हरकत को किसने करवाया है तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।
पिछले दिनों केजरीवाल सरकार ने जल मंत्री कपिल मिश्रा को पोस्ट से हटा दिया गया था। इसके बाद अगले दिन कपिल ने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए कैश लेने का आरोप लगाया। कपिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी सस्पेंड कर दिया गया। कपिल ने केजरीवाल के साढ़ू और सत्येंद्र जैन पर घोटाले के आरोप लगाए। बुधवार से कपिल अपने घर पर ही अनशन कर रहे हैं।
कपिल ने अब आप नेताओं की विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। अपने घर के बाहर अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा ने आप के पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की विदेश यात्राओं की सारी जानकारियां सार्वजनिक की जाए।