अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित जलालाबाद शहर में बंदूकधारियों ने राष्ट्रीय टीवी और रेडियो स्टेशन पर आज हमला कर दिया। सरकारी प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया, हमारे पास आरटीए (रेडियो टेलीविजन अफगानिस्तान) पर हमला होने की रिपोर्ट है। रॉयटर्स के अनुसार दो हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया है। आतंकी हमले में दो हमलावर समेत चार लोग मारे गए। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “दो हमलावरों समेत चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। छह अन्य घायल हुए हैं।”

रिपोर्ट के अनुसार, हमला स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक हमलावर ने आरटीए परिसर में अन्य हमलावरों को प्रवेश देने में मदद के तौर पर जोरदार विस्फोट किया। एक आरटीए कर्मचारी ने कहा कि जिस वक्त यह हमला हुआ, आरटीए परिसर में 40 लोग कार्यरत थे। कुछ सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ वहां फंस गए। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सेना घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। उसने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version